09 दिसंबर, 2011

मलयालम लघुकथा




ईश्वर की कलम

विस्फोट...खून की नदियाँ।
तलवार...बंदूक। मिट्टी और आकाश को हड़पनेवालों के बीच दम घुटता है।
इनके बीच कैसे रहूँ?” - उसने ईश्वर से पूछा।
ईश्वर ने कुछ नहीं कहा।
किंतु उसकी ओर लगे ईश्वर के हाथ में एक कलम थी।

मूल : पी.के.पारक्कटव
अनुवाद : रतीश निराला

31 अक्तूबर, 2011

ज्ञानपीठ विजेता श्रीलाल शुक्ल नहीं रहे।

श्रीलाल शुक्ल नहीं रहे। 28 अक्तूबर को लखनऊ में आपका निधन हुआ था।


श्रीलाल शुक्ल का जन्म उत्तर प्रदेश में सन् 1925 में हुआ था तथा उनकी प्रारम्भिक और उच्च शिक्षा भी उत्तर प्रदेश में ही हुई। उनका पहला प्रकाशित उपन्यास 'सूनी घाटी का सूरज' (1957) तथा पहला प्रकाशित व्यंग 'अंगद का पाँव' (1958) है। स्वतंत्रता के बाद के भारत के ग्रामीण जीवन की मूल्यहीनता को परत दर परत उघाड़ने वाले उपन्यास 'राग दरबारी' (1968) के लिये उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके इस उपन्यास पर एक दूरदर्शन-धारावाहिक का निर्माण भी हुआ। श्री शुक्ल को भारत सरकार ने 2008 मे पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है।[ उन्हें 2009 का भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार अमरकांत के साथ प्राप्त हुआ।
रचनायें
उपन्यास:

सूनी घाटी का सूरज · अज्ञातवास · रागदरबारी · आदमी का ज़हर · सीमाएँ टूटती हैं
मकान · पहला पड़ाव · विश्रामपुर का सन्त · अंगद का पाँव · यहाँ से वहाँ · उमरावनगर में कुछ दिन
कहानी संग्रह: यह घर मेरा नहीं है · सुरक्षा तथा अन्य कहानियां · इस उम्र में
व्यंग्य संग्रह: अंगद का पांव · यहां से वहां · मेरी श्रेष्ठ व्यंग्य रचनायें · उमरावनगर में कुछ दिन · कुछ जमीन पर कुछ हवा में · आओ बैठ लें कुछ देर
आलोचना: अज्ञेय: कुछ राग और कुछ रंग
विनिबन्ध: भगवती चरण वर्मा · अमृतलाल नागर
बाल साहित्य: बढबर सिंह और उसके साथी

14 सितंबर, 2011

हिंदी दिवस


आज 14 सितंबर हिंदी दिवस है। 1949 में संविधान सभा द्वारा इसी दिवस में भारत की राजभाषा के रूप में हिंदी को चुन लिया था।
The Constitution of India adopted Hindi in Devanagri Script as the official language of the union under Article (343) in 1950

06 जुलाई, 2011

रामदरश मिश्र की कविता- आभारी हूँ बहुत दोस्तों


आभारी हूँ  बहुत दोस्तों
 रामदरश मिश्र
आभारी हूँ बहुत दोस्तो, मुझे तुम्हारा प्यार मिला
सुख में, दुख में, हार-जीत में एक नहीं सौ बार मिला!

सावन गरजा, भादों बरसा, घिर-घिर आई अँधियारी
कीचड़-कांदों से लथपथ हो, बोझ हुई घड़ियाँ सारी
तुम आए तो लगा कि कोई कातिक का त्योहार मिला!

इतना लम्बा सफ़र रहा, थे मोड़ भयानक राहों में
ठोकर लगी, लड़खड़ाया, फिर गिरा तुम्हारी बाँहों में
तुम थे तो मेरे पाँवों को छिन-छिनकर आधार मिला!

आया नहीं फ़रिश्ता कोई, मुझको कभी दुआ देने
मैंने भी कब चाहा, दूँ इनको अपनी नौका खेने
बहे हवा-से तुम, साँसों को सुन्दर बंदनवार मिला!

हर पल लगता रहा कि तुम हो पास कहीं दाएँ-बाएँ
तुम हो साथ सदा तो आवारा सुख-दुख आए-जाए
मृत्यु-गंध से भरे समय में जीवन का स्वीकार मिला

चिट्ठियाँ- कविता पढ़ाएँ सिनेमा के साथ

श्री.रामदरश मिश्र की कविता चिट्ठियाँ कक्षा में एक मलयालम सिनेमा के साथ प्रस्तुत करें। आधुनिक मानव चिट्ठियों के समान एक दूसरे को न पहचानते हैं। वे अपनी अपनी दुनिया में जीते हैं। रंजित की सिनेमा केरला कफे में एक फिल्म इस प्रकार है। एक बस की यात्रियों के माध्यम से निदेशक श्री.लाल जोस भी पूछते हैं-क्या हम भी लेटर बॉक्स की चिट्ठियाँ हो गए हैं?





देशप्रेम की भाषा नहीं होती ...The Silent National anthem




जीवन एक बड़ी चुनौती है। उसकी सामना करते समय प्रतीक्षा न छोडें। कहीं हमारेलिए एक रक्षक खड़े होंगे। वहाँ तक जाना हमारा काम है। देखिए...


श्रीमती नासिरा शर्मा की कहानी भूख के संदर्भ में छात्र यह भी देखें।


13 मार्च, 2011

प्रेमचंद मुंशी कैसे बने

प्रेमचंद मुंशी कैसे बने? आपको उपन्यास सम्राट उपाधि किसने दी? 
यह रोचक निबंध पढ़िए।


हाँ क्लिक करें।

22 जनवरी, 2011

SCHEDULE FOR MONITORING OF CONTINUOUS EVALUATION 2010-11


Office of the Director of
Higher Secondary Education,
Housing Board Buildings,
Santhi Nagar,
Thiruvannathapuram


No.Acd.SPC/2/95/201-11                                                        Dated 22-01-2011-01-21


SCHEDULE FOR  MONITORING OF CONTINUOUS EVALUATION 2010-11

1.Publication of CE marks for the schools            -            02-02-2011

2.Redressal of complaints and anomalies            -            03-02-2011 to 04-02-2011
   (at school level)

3.Publication of final list at school              -            05-02-2011

4.Minitoring of CE by Monitoring Teams  -            07-02-2011 to 11-02-2011
   in schools     

5.Meeting of the District Monitoring                    -            25-02-2011
   Committee    
                                               
6.Submission of CE marks to DHSE from            -            03-03-2011 to 05-03-2011
   schools

            The Principals, Subject Committee Convenors, and Monitoring Team members are requested to complete the process of continuous evaluation strictly in adherence with  the above schedule and  the existing norms.


Sd/-
Director.

21 जनवरी, 2011

News Dooradarsan HSST Dharna 21 January 2011


मोबाइल ऑपरेटर बदलें इस प्रकार

मोबाइल ऑपरेटर बदलें इस प्रकार

आज से देशभर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू हो रही है। इस सुविधा के तहत उपभोक्ता मात्र 19 रुपए देकर नया ऑपरेटर चुन सकते हैं। माना जा रहा है कि इससे ऑपरेटरों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और मोबाइल सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

ऑपरेटर बदलने की प्रक्रिया
* अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएँ, वहाँ टाइप करें पीओआरटी, इसके बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और इसे 1900 पर भेज दें।

* कुछ देर बाद ही मौजूदा ऑपरेटर की तरफ से एक एसएमएस मिलेगा जिसमें 8 डिजिट का एक पोर्टिंग कोड होगा। उस ऑपरेटर को यह कोड देना होगा जिसका कनेक्शन लेना चाहते हैं। यह कोड कुछ दिनों के लिए ही वैध होगा।

* नया ऑपरेटर कोड हासिल करने के बाद आपके मौजूदा ऑपरेटर से संपर्क करेगा और आपको चार दिन के भीतर नया मोबाइल नंबर जारी कर देगा।

* ट्राई के नियम के अनुसार कोई भी ऑपरेटर पोर्टिंग शुल्क के रूप में १९ रुपए ले सकता है। यह चार्ज नए ऑपरेटर को देना होगा।

* कोई भी ग्राहक जिसका कनेक्शन तीन महीने पुराना है, वह इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। तीन माह तक फिर से ऑपरेटर नहीं बदला जा सकेगा।

* पोर्टिंग की प्रक्रिया के दौरान मौजूदा नंबर 2 घंटे तक बंद रखा जाएगा, लेकिन अच्छी बात यह है कि यह कार्य रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच होगा।

* नंबर पोर्टेबिलिटी सुविधा के तहत पोस्टपेड कनेक्शन को किसी दूसरे ऑपरेटर के प्रीपेड कनेक्शन या अपने प्रीपेड कनेक्शन को किसी दूसरे ऑपरेटर के पोस्टपेड कनेक्शन में बदल सकते हैं।

* मौजूदा बैलेंस को आगे नहीं बढ़ा पाएँगे, नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन करते समय अपना बैलेंस खत्म कर लें।

* कंपनी बदलने के लिए नई सिम लेनी पड़ेगी। इसके लिए पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि देकर फॉर्म भरना होगा।

09 जनवरी, 2011

ശമ്പളപരിഷ്കരണം 3

എച്ച്.എച്ച്.എസ്.ടി.എ. പ്രക്ഷോഭത്തിലേക്ക്
(മാതൃഭൂമി ജനുവരി 9) ഇവിടെ ക്ളിക് ചെയ്യുക

ശമ്പളപരിഷ്കരണം 2

ഹയര്‍ സെക്കന്‍ഡറി അധ്യാപകര്‍ ഇടയുന്നു; കെ.എസ്.ടി.എ. പിളര്‍പ്പിന്റെ വക്കില്‍
(മാതൃഭൂമി ജനുവരി 9)  ഇവിടെ ക്ളിക് ചെയ്യുക  

ശമ്പളപരിഷ്കരണം

മാതൃഭൂമി
ജനുവരി 9

ശമ്പളപരിഷ്‌കരണം: സംഘടനകള്‍ക്ക് എതിര്‍പ്പ്




തിരുവനന്തപുരം: ശമ്പള പരിഷ്‌കരണ റിപ്പോര്‍ട്ടിനെതിരെ ജിവനക്കാരുടെ സംഘടനകളുടെ പ്രതിഷേധം വ്യാപകമാകുന്നു.

ശമ്പള പരിഷ്‌കരണ റിപ്പോര്‍ട്ട് കൃഷി ഓഫീസര്‍മാരോട് നീതി കാണിച്ചില്ലെന്ന് അസോസിയേഷന്‍ ഓഫ് അഗ്രിക്കള്‍ച്ചറല്‍ ഓഫീസേഴ്‌സ് കേരള കുറ്റപ്പെടുത്തി.

സാങ്കേതികേതര വിഭാഗങ്ങളോട് ഉദാരമായ സമീപനം സ്വീകരിക്കുകയും പ്രൊഫഷണലുകളായ കൃഷി ഓഫീസര്‍മാരോട് വിവേചനം കാട്ടുകയുമാണ് കമ്മീഷന്‍ ചെയ്തിരിക്കുന്നത്. എന്‍ട്രി കേഡറില്‍ പ്രൊമോഷനില്ലാതെ 25 വര്‍ഷം പൂര്‍ത്തിയാക്കുന്ന കൃഷി ഓഫീസര്‍മാര്‍ക്കുപോലും നിലവിലെ ശുപാര്‍ശപ്രകാരം കരിയര്‍ അഡ്വാന്‍സ്‌മെന്റ് സ്‌കീമിലെ രണ്ടാമത്തെ നോണ്‍ കേഡര്‍ പ്രൊമോഷന്‍ ലഭിക്കുകയില്ലെന്ന് ഭാരവാഹികള്‍ പറഞ്ഞു.

ശമ്പളപരിഷ്‌കരണം വി.എച്ച്.എസ്, പ്ലസ്ടു അധ്യാപകരോടുള്ള വഞ്ചനയാണെന്ന് വി.എച്ച്.എസ്. നോണ്‍ വെക്കേഷണല്‍ ലക്ചറേറഴ്‌സ് അസോസിയേഷന്‍ കുറ്റപ്പെടുത്തി.

ഹയര്‍സെക്കന്‍ഡറി സ്‌കൂള്‍ പ്രിന്‍സിപ്പല്‍മാര്‍ക്ക് ശമ്പളപരിഷ്‌കരണ കമ്മീഷന്‍ ശുപാര്‍ശകളും ഇരുട്ടടിയായിരിക്കുകയാണെന്ന് കേരള ഹയര്‍സെക്കന്‍ഡറി സ്‌കൂള്‍ പ്രിന്‍സിപ്പല്‍സ് അസോസിയേഷന്‍ കുറ്റപ്പെടുത്തി. ഹയര്‍സെക്കന്‍ഡറി സ്‌കൂളുകളില്‍ ആവശ്യത്തിന് മിനിസ്റ്റീരിയല്‍ സ്റ്റാഫിനെ നിയമിക്കണമെന്ന കമ്മീഷന്‍ ശുപാര്‍ശ നടപ്പാക്കണമെന്നും അസോസിയേഷന്‍ ആവശ്യപ്പെട്ടു.

ഹയര്‍സെക്കന്‍ഡറി അധ്യാപകര്‍ക്ക് അര്‍ഹമായ ശമ്പളസ്‌കെയില്‍ ശുപാര്‍ശ ചെയ്യാത്ത കമ്മീഷന്‍ നിലപാടില്‍ പ്രതിഷേധിച്ച് ജനവരി 15ന് നടക്കുന്ന ക്ലസ്റ്റര്‍ യോഗത്തിന്റെ പ്രവര്‍ത്തനങ്ങളില്‍നിന്ന് വിട്ടുനില്‍ക്കാന്‍ കേരള എയ്ഡഡ് ഹയര്‍സെക്കന്‍ഡറി ടീച്ചേഴ്‌സ് അസോസിയേഷന്‍ സംസ്ഥാനസമിതി തീരുമാനിച്ചു.

कनुप्रिया